¡Sorpréndeme!

Lawrence Bishnoi का खुलासा- 8 महीने से रची जा रही थी Sidhu की हत्या की साजिश|India News|

2022-06-10 5,345 Dailymotion

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश करीब आठ महीने पहले से रची गई जा रही थी। नवंबर से ही मूसेवाला को मारने का प्लान बनाया जा रहा था। यह खुलासा लॉरेंस ने पूछताछ के दौरान किया। उसने बताया कि बीते करीब सात से आठ महीने से वह अपने गुर्गों के जरिए मूसेवाला को लेकर लगातार प्लान बना रहा है।
#lawrencebishnoi #Sidhumoosewala #Moosewalamurder #amarujalanews